Ganga Vilas: विदेशी मेहमानों को लेकर काशी पहुंचेगा यह रिवर क्रूज

0
69

गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas River Cruise) के निदेशक राज सिंह ने बताया कि गुरुवार को गंगा विलास क्रूज कोलकाता से 32 स्विस नागरिकों को लेकर चल चुका है। छह जनवरी को क्रूज वाराणसी पहुंच जाएगा। विदेशी मेहमान यहां के धरोहरों, पर्यटक स्थलों के अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। विश्व के सबसे लंबे जलमार्ग पर यात्रा कर रहे गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas River Cruise) की गति शीतलहर के कारण धीरे कर दी गयी है| 32 स्विस मेहमानों को लेकर आ रहा यह क्रूज 8 जनवरी, 2023 को काशीविश्वनाथ नगरी पहुंच जायेगा|

बृहस्पतिवार को यह जलयान डोरीगंज की बॉर्डर में प्रवेश कर गया है। जल परिवहन की सबसे लंबी इस रिवर क्रूज (River Cruise) यात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे।

इस सबसे लम्बी और रोमांचित रिवर क्रूज (River Cruise) को 6 जनवरी को ही काशीविश्वनाथ नगरी पहुचना था| परन्तु शीतलहर होने की वजह से दृश्यता कम होने के कारण विदेशी अतिथियों को लेकर कोलकाता से रवाना हुआ यह रिवर क्रूज अब वाराणसी आठ जनवरी को पहुंचेगा|

8 जनवरी को वारणशी के रविदास घाट पर भारत आये हुए इन विदेशी अतिथियों का शानदार तरीके से स्वागत किया जायेगा| जिसकी तैयारिया काफी जोरो- शोरो से हो रही है|

बाहर से आये हुए अतिथि भ्रमण करेंगे बनारस की गलियों में

इन विदेशी मेहमानों के लिए एक भव्य आयोजन किया गया है| काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती में शामिल होने के बाद बनारस की गलियों का भी आये हुए अतिथि भ्रमण करेंगे। इसके बाद यह क्रूज 13 जनवरी को 3200 किलोमीटर के जलमार्ग की यात्रा पर रवाना होगा। इस क्रूज में सफर कर रहे 32 विदेशी अतिथि को डिब्रुगढ़ की यात्रा कराएगा।

वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ की यात्रा पर जाने वाला यह रिवर क्रूज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगरानी में रवाना होगा। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (Inland Waterways Authority of India) के क्षेत्रीय निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि, शीतलहर के कारण जलयान के आगमन में देरी हुई है। अब आठ जनवरी को इसके काशी पहुंचने की उम्मीद है।

विदेशी मेहमान देखेंगे चुनार किले की तिलिस्मी दुनिया

ये स्विस मेहमान चुनार किले का भी भ्रमण कर चंद्रकांता संतति की तिलिस्मी दुनिया को जानेंगे। गंगा विलास भारत निर्मित पहला रिवरशिप है। यह विश्व विरासत से जुड़े 50 से अधिक स्थलों का भ्रमण कराएगा। इसमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क भी शामिल है। क्रूज पर गीत संगीत के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।