गाँधी परिवार ने यूपी से बनाई दुरी, राहुल- प्रियंका दोनों नहीं लड़ेंगे यहाँ से चुनाव

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन इन सीटों से दोनों नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे।

0
34

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से पहले गांधी परिवार (Gandhi family) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से पहले उत्तर प्रदेश से दूरी बना ली है। मतलब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन इन सीटों से दोनों नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे।

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि राज बब्बर को हरियाणा के फतेहपुर सीकरी या गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा जा सकता है। वहीं एक और बड़ी खबर सामने आई है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं और उन्होंने नेतृत्व को इससे अवगत करा दिया है।