पश्चिम बंगाल ने केंद्र से सवाल किया है कि आखिर ऐसा क्या हो गया है कि हम ‘I.N.D.I.A.’ की जगह ‘भारत’ शब्द का उपयोग कर रहे हैं। दरअसरल, G20 रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया है। इस पर अब राजनीति जंग तेज हो गई है।
इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि हमें भारत शब्द का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि, आज इन्होंने (केंद्र सरकार) इंडिया का नाम बदल दिया है। जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र पर ‘भारत’ शब्द का उपयोग किया गया है। हम सभी अंग्रेजी में ‘इंडिया’ और ‘कांस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया’ कहते हैं और वहीं हिंदी में ‘भारत’ एवं ‘भारत का संविधान’ कहते हैं। इसमें नया क्या है? मगर दुनिया के लिए हम इंडिया हैं। आखिर ऐसा क्या हो गया है कि इसे बदला गया है। इतिहास को फिर से लिखा जा रहा है।
बता दे कि ममता बनर्जी से पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भी कहा कि राष्ट्रपति भवन ने जो निमंत्रण पत्र भेजा है उस पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया है। इनके अलावा अन्य कई नेताओ के भी इसको लेकर प्रतिक्रिया सामने आ चुके है।