G20 शिखर सम्मेलन को लेकर पूरी दिल्ली को भव्य तरीके से सजाया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है और अब एक-एक कर विदेशी मेहमान भारत आने लगे हैं। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा (Kristalina Georgieva) इंडिया पहुंच चुकी हैं। क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा (Kristalina Georgieva) जब यहां एयरपोर्ट पर उतरी तो उनका भव्य स्वागत किया गया। क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा भारत में G20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंची है। इस दौरान उनके स्वागत समारोह में की तैयारियों में डांस कर रही टीम के साथ वे भी डांस करने लगी। जिसकी वडियो भी सामने आयी है।
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा कि संबलपुरी बीट्स पर खुद को रोक पाना काफी मुश्किल है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा जी20 समिट में भाग लेने के लिए भारत पहुंची हैं। इस दौरान उनका स्वागत संबलपुरी गाने और डांस के साथ किया गया। बता दें कि वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है वह ओडिया भाषा में हैं। इसलिए धर्मेंद्र प्रधान ने #OdiaPride भी पोस्ट में इस्तेमाल किया है। इस वीडियो में कुछ लड़कियां स्वागत समारोह में डांस करती नज़र आ रही है।
तभी वहां खड़ी क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा (Kristalina Georgieva) इस डांस को एंजॉय करने लगती है। इसके बाद वो एक-दो स्टेप करने की कोशिश भी करती है और फिर जोर से हंसने लगती है। इसके बाद उनके स्वागत में मौजूद लोग उन्हें अंदर की तरफ ले जाने लगते हैं। हालांकि वो फिर रुककर डांस स्टेप कॉपी करने का कोशिश करती हैं जो कि बड़ा ही मजेदार है। इसके बाद क्रिस्टालिना हंसते हुए अंदर चली जाती हैं और सभी को नमस्कार करती हैं। बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।