चमकदार त्वचा के लिए फ्रूट फेस पैक

3
26

गर्मी के मौसम में त्वचा की खास देखभाल न की जाये तो चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है। इसके लिए कुछ ऐसे चीज़ो को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करे जिससे की चेहरे की रंगत बरक़रार रहे, जैसेकि फ्रूट्स। फ्रूट्स नेचुरल इंग्रेडिएंट होने के साथ साथ एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते है और आपकी स्किन को एक ग्लो देते है। इसीलिए इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही आसान फ्रूट फेस पैक (face pack) लेकर आये है, जिनको घर पर ही तैयार करना बहुत आसान है।

तरबूज फेस पैक (Water Melon Face pack)

आप जानते है कि तरबूज का सेवन आपको गर्मी के मौसम में हाइड्रेशन देता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी आपकी त्वचा को एक निखार भी देती है। तरबूज के पल्प में से बीज करके उसे अच्छी तरह से मैश कर ले। इसमें दही मिलाये और अच्छी तरह से फेंट ले। चेहरे को पानी से धोकर साफ़ स्किन पर ये फेस पैक लगाए। 15 से 20 मिनट इसे लगा रहने दे। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ़ कर ले। हफ्ते में एक बार लगाए।

कीवी फेस पैक (Kiwi Face Pack)

कीवी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो हमारी स्किन के लिए भी काफी लाभदायक होता है। कीवी की स्किन को हटाकर उसका पल्प निकाल लें। उसमे शहद मिला लें। अगर आप चाहे तो इसमें बादाम का पेस्ट मिला सकते है। अब इस पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाए। 15 मिनट इंतजार करे और फिर सादे पानी से धो डालें। इस पेस्ट को सप्ताह में एक बार लगाए।

Comments are closed.