वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी (Gyanvapi) में व्यास तहखाने में पूजा अर्चना का आज दूसरा दिन है। आज भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। वहीं आज जुमे की नमाज भी होनी है। आज व्यास तहखाने में पूजा की इजाज़त दिये जाने के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई होनी है। हिंदू पक्ष पहले ही अदालत में कैविएट दाखिल कर चुका है।
इस बीच वाराणसी में आज अंजुमन इंतज़ामिया कमेटी ने मुसलमानों से दुकानें बंद रखने की अपील की है। कमेटी ने एक अपील जारी करके फैसले का विरोध करने के लिए दुकानें बंद रखने को कहा है। आज नमाज के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। आज मुस्लिम संगठन दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी रहेंगें।
बता दें कि सुबह तीन बजे से ही ज्ञानवापी के तहखाना परिसर में हलचल शुरू हो चुकी है। आज लगातार दूसरे दिन पूजा-अर्चना चल रही है। जहां एक तरफ हिंदू श्रद्धालुओं में भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा है, तो वहीं मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) सुनवाई कर सकता है। आज का दिन बड़ा महत्वपूर्ण है, क्योंकि व्यासजी के तहखाने में लगातार दूसरे दिन पूजा चल रही है।
वही आज शुक्रवार है भी तो जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। तहखाने में पूजा से नाराज वाराणसी के मुसलमानों से आज दुकानें बंद रखने की अपील की गई है। पूजा पाठ रुकवाने को लेकर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। साथ ही आज मुस्लिम संगठन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष रख सकते हैं।