बीरा गांव में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

182 मरीजों का किया गया परीक्षण।

0
21
Bira village

Uttar Pradesh: बाँदा जनपद (Banda) के विकास खंड कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरा (Bira village) के पंचायत भवन में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान शकुंतला देवी व समाजसेवी प्रभंजन कुमार गुप्ता के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रभंजन कुमार के द्वारा सदगुरू महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत बीरा गांव (Bira village) में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड से आए हुए चिकित्सको ने 182 मरीजों का परीक्षण किया।जिसमें से 32 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। जिनको लेंस प्रत्यारोपण हेतु सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुण्ड भेजा गया। शेष मरीजों को चश्मा व दवाइयां वितरित की गई और उचित सलाह दी गई। शिविर चिकित्सालय टीम में डा० पंकज गुप्ता नेत्र चिकित्सा अधिकारी, नेत्र सहायक अभिषेक पाण्डेय, विनय मिश्रा, ब्रजेश यादव आप्टिकल, नरोत्तमदास मेडिसिन उपस्थित रहे। शिविर में पंचायत सहायक सोनू देवी का सराहनीय योगदान रहा।