कन्या महाविद्यालय में टैबलेट व स्मार्टफोन का किया गया निशुल्क वितरण

कार्यक्रम के दौरान बीए,बीकॉम व बीएससी फाइनल कर चुकी छात्रोंओ को टैबलेट व स्मार्ट मोबाइल फोन निशुल्क बांटे गए।

0
26

जनपद हापुड़ के आर्य कन्या महाविद्यालय में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मेरठ हापुड लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल हापुड़ के सदर विधायक विजयपाल आढ़ती मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान बीए,बीकॉम व बीएससी फाइनल कर चुकी छात्रोंओ को टैबलेट व स्मार्ट मोबाइल फोन निशुल्क बांटे गए।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी योजना शुरू

आपको बता दे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रेजुएट कर चुके छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन व टैबलेट बांटने की योजना शुरू की गई थी यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन के जरिए बेहतर शिक्षा प्रदान करने की नीति है जिसके मध्य नजर आज हापुड़ के आर्य कन्या महाविद्यालय में करीब 385 छात्राओं को स्मार्ट मोबाइल फोन हापुड लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल के द्वारा वितरित किए गए स्मार्ट मोबाइल प्रकार सभी छात्रोंओ के चेहरे खिल गए साथ ही छात्राओं का कहना था कि सरकार ने जिस तरह से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का ध्यान रखा है इन मोबाइलों से हमें आगे पढ़ाई में काफी सहायता मिलेगी तो वही मेरठ हापुड लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार जिस तरह से सभी छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखकर इस योजना को चला रही है जिसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार बधाई की पात्र है

इससे पहले की सरकारों में जो छात्र-छात्राओं के लिए योजना चलाई जाती थी वह केवल कुछ ही लोगों को मिलती थी लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखकर सभी को टैबलेट व स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित कर रही है जिससे इन पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी लाभ मिलेगा।