डायट प्राचार्य के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निः शुल्क कोचिंग प्रारम्भ

0
40

कौशाम्बी: श्रीमती भारती त्रिपाठी उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (District Education and Training Institute) मंझनपुर (Manjhanpur) के नेतृृत्व में डायट प्रवक्ताओं द्वारा दिनांक 10/10/2023 से सायं 3:30 से 5:00 तक राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले छात्रों के अधिगम क्षमता में वृद्धि करने के लिए निःशुल्क कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है। यह निः शुल्क कोचिंग परीक्षा होने तक अनवरत संचालित की जाएगी। 11 अक्टूबर को डॉ प्रमोद कुमार सेठ प्रवक्ता, डॉ धीरज कुमार प्रवक्ता, डॉ देवेश सिंह एवं डॉ कौशलेन्द्र मिश्र प्रवक्ता डायट कौशाम्बी द्वारा सामाजिक विज्ञान, मानसिक योग्यता परीक्षण विषय व विज्ञान का अध्यापन किया गया। प्रवक्ताओं द्वारा परीक्षा का प्रारूप, प्रश्न हल करने, ओएमआर शीट भरने में सावधानी इत्यादि बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। गुरुवार को लगभग 50 छात्र उपस्थित रहे। कल विज्ञान और एमएटी की कक्षाएं संचालित किया जाएगा।