VIP दर्शन के नाम पर ठग, ओंकारेश्वर मंदिर के चार पंडों के खिलाफ केस दर्ज

0
13
Omkareshwar temple

सावन महीने के पहले ही दिन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं से पंडों की लूट सामने आई है। श्रद्धालुओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पंडों के खिलाफ केस दर्ज कर पांच-पांच हजार रुपये का बांड भरवाकर जमानत दे दी। मालूम हो कि वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध के बावजूद पंडा श्रद्धालुओं से दर्शन कराने के नाम पर राशि की वसूली की, लेकिन दर्शन नहीं कराए।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को चार पंडों द्वारा तीर्थयात्रियों से वीआईपी दर्शन के नाम पर राशि मांगने की शिकायत पुलिस को मिली। श्रद्धालुओं ने चारों पंडों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। टीआई बलजीतसिंह बिसेन ने बताया शिकायत मिलने पर ईश्वर पिता मोहन, बजरंग पिता लक्की निवासी ओंकारश्वर, किशन पिता राधेश्याम निवासी बड़वाह और अखनी कल्याण निवासी ओंकारेश्वर के खिलाफ धारा 107,116 व 161 के तहत केस दर्ज किया है। तहसीलदार द्वारा चारों से 5-5 हजार रुपये का बांड भी भरवाया गया है।