Military Station के अंदर गोलीबारी में चार लोगो की हुई मौत

स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया है।

0
66

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Military Station) के अंदर आज सुबह करीब 04:35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोगों के हताहत होने की खबर आयी है। स्टेशन क्विक रिएक्शन (Station Quick Reaction) टीमों को एक्टिव कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया है। इसी के साथ वहाँ के इलाके को सील कर दिया गया। फ़िलहाल इस घटना के बाद वहा सर्च अभियान जारी है।

हालाँकि, फायरिंग फिलहाल रूक गई है। ये घटना आफिसर मेस के अंदर हुई है। क्या ये आतंकी घटना है ? या फिर जवानों की आपसी लड़ाई की घटना?इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। सेना के अधिकारी इस मामले में अभी खुल कर कुछ नहीं कह रहे हैं। फ़िलहाल अभी हालत सब कुछ नियंत्रण में है। क्विक रिएक्शन टीम (QRT) की तैनाती वहां हो गई है।