परीक्षितगढ़ में पूर्व प्रधान के बेटे की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत।

0
27

मेरठ के परीक्षितगढ़ (Parikshitgarh) क्षेत्र स्थित आलमगिरपुर बढला गांव में पूर्व प्रधान के बेटे की सर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। मृतक कक्षा दस का छात्र बताया जा रहा है। मृतक के शव को गांव से कुछ किलोमीटर की दुरी पर गन्ने के खेतों में पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया गया। इस मामले में पुलिस मृतक के ही चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दोस्तों के साथ माछरा गया था मृतक

परीक्षितगढ़ (Parikshitgarh) क्षेत्र स्थित आलमगिरपुर बढला गांव के पूर्व प्रधान दर्शन सिंह के बेटे अनमोल (15 वर्षीय ) की सोमवार को सर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि अनमोल कक्षा दसवीं का छात्र था और अपने चार दोस्तों के साथ बाइक से माछरा गया था। वहा से वापस लौटते वक्त गांव से करीब आठ किलोमीटर पहले वो दोस्तों के साथ ट्यूबवेल पर पानी पीने रुका, जिसके बाद संदिग्ध हालातो में सर में गोली लगने से उसकी मौत हो गयी। कुछ घंटो बाद किसी ने अनमोल के परिजनों को इस मामले की सूचना दी तो उसके पिता दर्शन सिंह ने तुरंत अनमोल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अनमोल के उन चारो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जो उस वक्त उसके साथ थे।

दोस्तों का कहना “अनमोल ने पहले भी जहर खाकर की मरने की कोशिश “

अनमोल की मौत होने पर पुलिस ने उसके चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में अनमोल के दोस्तों का कहना था कि अनमोल ने मरने से पहले उन्हें बताया कि उसने पहले भी जहर खाकर मरने की कोशिश की थी, लेकिन वो बच गया। इस बार वो खुद को गोली मारकर हमेशा के लिए ख़त्म कर देगा। दोस्तों द्वारा दिए गए बयान के अनुसार इसके बाद अनमोल ईंख के खेत में गया और खुद को गोली मर ली। इस घटना से उसके दोस्त डर गए और चुपचाप गांव लौट आये।

परिजनों ने कहा “कभी नहीं खाया जहर”

अनमोल के दोस्तों की बात को नकारते हुए उसके परिजनों का कहना है कि अनमोल ने कभी भी जहर खाकर जान लेने की कोशिश नहीं की। इस मामले में एसपी देहात, कमलेश बहादुर का कहना है कि अभी तक इस मामले में मृतक के परिजनों की और से कोई तहरीर नहीं दी गई है। दोपहर की घटना है, परिजनों की तरफ से शाम के समय पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहरहाल इस मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्यों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध मानकर कार्यवाही में जुटी हुई है।