मेरठ में पूर्व सांसद के बेटे द्वारा खाना देर से आने को लेकर रेस्टोरेंट कर्मचारी पर रिवॉल्वर तानने का मामला सामने आया है। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सांसद के बेटे को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। इसके बाद बड़ी संख्या में बसपा सांसद के समर्थक थाने पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि युवक के पास रिवॉल्वर नुमा लाइटर मिला है। उसका शांतिभंग में चालान किया गया है।
ये है पूरा मामला
आपको बता दे कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित रेस्टोरेंट में गुरुवार शाम शोएब नाम का युवक अपने दोस्त साकिब के साथ आया और पिज्ज़ा वगैरह आर्डर किया, लेकिन कस्टमर ज्यादा होने की वजह से खाना आने में देर हो गई। इस बात पर शोएब को गुस्सा आ गया और काउंटर पर खड़े संचालक शेखर से गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर रेस्टोरेंट्स में काम करने वाले अन्य युवक भी आ गए। तभी शोएब ने रिवॉल्वर निकाल ली और शेखर पर तान दी। हथियार देखकर रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया। किसी ने मामले की खबर पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पूर्व बसपा सांसद हाजी शाहिद अखलाक का बेटा है आरोपी
बताया जा रहा है की आरोपी कोतवाली क्षेत्र के गुजरी बाजार में रहने वाले बसपा के पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक का शोएब बेटा है। रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवकों के अनुसार शोएब ने घटना के समय नशा कर रखा था। लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से उसका मेडिकल नहीं कराया गया। यदि पुलिस युवक का मेडिकल कराती तो नशे की पुष्टि हो जाती।
कार्यवाही में पुलिस ने की आनाकानी
बताया जा रहा है की इस मामले में दोनों आरोपियों के पूर्व सांसद के बेटे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लग गई। बताया गया कि कई घंटे तक पुलिस पूरी जानकारी को मीडिया से छुपाती रही। उधर, आईजी और एसएसपी को मामले की जानकारी लगी तो तुरंत सिविल लाइन इंस्पेक्टर को आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने अभी तक रेस्टोरेंट की फुटेज भी देखना जरूरी नहीं समझा। वहीं, रेस्टोरेंट के कर्मचारी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। एसएसपी ने इस मामले में सिविल लाइन पुलिस को दोनों का 151 में चालान करने के लिए कहा है।