उत्तर प्रदेश: वाराणसी (Varanasi) में पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) अपने पांच दिवसीय यात्रा के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नफरत और हिंसा किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है। आज हिंदुस्तान की आबो हवा में जिस तरह से सांप्रदायिकता और धार्मिक उन्माद का जहर फैलाया जा रहा है, वह भारत जैसे सहिष्णु देश के लिए खतरनाक है। एक सच्चे और देशभक्त भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे मणिपुर और हरियाणा में घटी घटनाएं पीड़ा पहुंचाती हैं ।
अजय राय (Ajay Rai) ने आगे बात करते हुए कहा कि सत्ता पोषित अपराध के इस नए प्रयोग ने हिंदुस्तान के संविधान और संवैधानिक संस्थानों को खोखला कर दिया है। अभी कल ही देश की सर्वोच्च अदालत ने मणिपुर (Manipur) को लेकर न सिर्फ राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार को जिस तरह से लताड़ा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। धर्म के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाले आज के सत्ताधीशों को चाहिए कि वे भी इस पंचक्रोशी यात्रा को पैदल करके देख लें कि आखिर जनता को उन्होंने क्या कुछ सुविधाएं दी हैं। मैने अपने पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा के दरम्यान देखा कि पूरे पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में हर तरफ दुर्व्यवस्था व्याप्त है।
आपको बता दें कि यात्रा के क्रम में पड़ने वाले गांव जिनमे लाठिया, विशोखर, औढ़े, बंदे पुर, देल्हना, काशीपुर, मातलदेयी, भदवड़, पयागपुर, बूड़ापुर, असवारी, भीमचंडी, राजातालाब, बीरभानपुर, दीनदासपुर, जंसा, आदि दर्जनों से अधिक रास्ते में न कहीं लाइट थी, न शौचालय, न मेडिकल की कोई व्यवस्था की गयी है।