सीआरपीएफ के पूर्व हेड कॉन्स्टेबल का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

सैनिक सम्मान के साथ की गई अत्येष्ठि, अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि देने उमड़ पडे़ सैकडो़ लोग, नम आखों से दी विदाई

0
76

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश – मध्यप्रदेश के सीमाचंल क्षेत्र सीआरपीएफ (CRPF) के पूर्व हेड कॉन्स्टेबल का ट्रेन से कटकर भोपाल में निधन हो गया। सीआरपीएफ (CRPF) जवान का पार्थिव शरीर प्रयागराज-रीवां के सीमा से सटा सोनौरी रायपुर पहुँचा। सीआरपीएफ (CRPF) के पूर्व हेड कॉन्स्टेबल के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी।

सोनौरी रायपुर त्योथर निवासी नरेन्द्र कुमार शुक्ला 50 वर्ष पुत्र स्व. राधिका प्रसाद शुक्ला, जो सीआरपीएफ (CRPF) मे हेड कॉन्स्टेबल थे। वे स्वैच्छिक रिटायरमेंट लेकर भोपाल में पत्नी-बच्चे सहित रहते थे। शनिवार को सायं घर से 5 बजे कहीं जाने के लिए निकले थे। उसके बाद उनका मोबाइल स्विच आफ हो गया। रविवार को सुबह मृतक का पुत्र अंकित शुक्ला ढूंढते हुए इण्डस टाउन भोपाल के पीछे रेलवे लाइन के पास पहुँचा तो पिता नरेन्द्र कुमार शुक्ला का शव पडा़ मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियो ने पहुँच कर शव को पोष्टमार्टम हेतु भेजा।

भोपाल मे हुई घटना पैतृक गाँव प्रयागराज सोनौरी रायपुर मे हुआ अंतिम संस्कार

सोमवार को सुबह मृतक नरेन्द्र कुमार के पैतृक गाँव सोनौरी (रायपुर) त्योथर सीआरपीएफ (CRPF) के वाहन से पार्थिव शरीर पहुँचा तो पूरे गाँव में हाहाकार मच गया। सभी अंतिम दर्शन हेतु उमड़ पडे़। मृतक नरेन्द्र कुमारकी गाँव मे ही सैनिक सम्मान के साथ अत्येष्ठी कर दी गई।

मुखाग्नि बडे़ पुत्र अंकित शुक्ला (24 वर्ष) ने दी। मृतक चार भाईयो मे तीसरे नम्बर के थे। बडे भाई राजेन्द्र प्रसाद(शिक्षक) है। दूसरे भाई श्याम बिहारी(कृषक) व चौथे भाई सुनील कुमार शुक्ला सीआरपीएफ मे ही सहायक उपनिरीक्षक(असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) के पद पर हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी साधना शुक्ला, छोटे पुत्र अंशू शुक्ला व बडे़ पुत्र अंकित शुक्ला सहित भरा पूरा परिवार छोड गए। मृतक के माता-पिता दोनो का स्वार्गवास कुछ दिन पूर्व हो गया था।

अंतिम संस्कार मे क्षेत्रिय गणमान्य रहें उपस्थित

अंतिम संस्कार मे क्षेत्रिय गणमान्यो के साथ भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी व राजेश्वरी शुक्ला, सोनू, छोटू, सुमित शुक्ला के साथ परिजन एवं क्षेत्रिय नागरिको एवं सीआरपीएफ के सैनिको – अधिकारियो व छोटे भाई असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार शुक्ला सहित भरी संख्या में लोग मौजूद थे। सभी गणमान्यो ने पुष्पचक्र, माला, पुष्प चढाकर श्रष्दाजंलि अर्पित की।