जैसे -जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे -वैसे नेताओ का दलबदल का सिलसिला भी लगातार जारी है। जहाँ इन चुनावी माहौल में सबसे ज्यादा कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे। अब इसी बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले उनके बेटे और उद्योगपति नवीन जिंदल भी कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
सावित्री जिंदल ने सोशल मीडिया पर पार्टी छोड़ने की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है। हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए व सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूँगी।’