आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण रेड्डी (N Kiran Reddy) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। वही इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह समेत अन्य नेता भी शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कहा कि, “बीजेपी में दक्षिण भारत के वरिष्ठ नेता किरण कुमार रेड्डी का स्वागत करता हूं। रेड्डी परिवार की तीन पीढ़ी कांग्रेस में रही है। इनके पिता अमरनाथ रेड्डी आन्ध्र प्रदेश के चार बार विधायक रहे और मंत्री भी। किरण भी चार बार विधायक रहे, स्पीकर रहे और मुख्यमंत्री भी रहे।”
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, “नेता के साथ-साथ वे क्रिकेट के एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं। रणजी भी खेली है और अब बीजेपी से नई पारी शुरु की है। यहां यकीकनन वे और अच्छा रन बनाएंगे। इनकी एक बार अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई और ये उनसे काफी प्रभावित हुए है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम से ये बहुत प्रभावित है। ये हमारी बहुत बड़ी ताकत होंगे इनकी छवि बहुत ईमानदार की रही है।”
वही, दूसरी तरफ किरण रेड्डी ने कहा कि, “मैं जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह का धन्यवाद करता हूं। मेरा परिवार कांग्रेस से 1952 से जुड़ा रहा है और मैंने सोचा नहीं था कभी कांग्रेस छोड़ूंगा,लेकिन कांग्रेस के हाई कमान के गलत फैसले से पार्टी का बहुत नुकसान हुआ है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “कांग्रेस आलाकमान ने स्थानीय नेताओं से कभी कोई राय नहीं ली। कभी किसी की नहीं सुनी। ये केवल एक राज्य की बात नहीं है, बल्कि सभी राज्य की है। सभी राज्दों के वो कमान नियंत्रित करने की बात करेंगे लेकिन कभी जिम्मेदारी नहीं लेंगे।” बता दें कि,एन किरण रेड्डी ने पिछले महीने 12 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आज वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।