Uttar Pradesh: कौशाम्बी (Kaushambi) के चायल से 2012 से 2017 तक बसपा से विधायक रहे लगभग 57 वर्षीय सी ए आसिफ जाफरी (Asif Jafri) का लम्बी बिमारी के बाद चेन्नई के एक हास्पिटल में निधन हो गया। आसिफ जाफरी का जन्म 1966 मे हुआ था। वह 2017 में बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में सम्मिलित हो गए थे।
सपा महानगर प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार आसिफ जाफरी (Asif Jafri) किडनी रोग से ग्रसित थे। वह कई सालों से इस बिमारी से जूझ रहे थे। उनका पार्थिव शरीर चेन्नई से रवाना हो चुका है जो लगभग सांय 6:30 बजे तक उनके करैली स्थित आवास तक पहुंचने की सम्भावना है। वह अपने पीछे पत्नी व एक बेटा सालिम जाफरी व एक बेटी समरीन जाफरी को रोता बिलखता छोड़ कर इस दुनिया से कूच कर गए। उनको उनके पैत्रक गांव महंगाव कौशाम्बी में कल दिनांक 4 सितमंबर सोमवार को नमाज़ ज़ोहर के बाद लगभग दिन में 1 से 2 बजे तक सुपुर्द-ए-खाक किया जायगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आसिफ जाफरी (Asif Jafri) की मृत्यु पर दुःख जताया। उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट कर आसिफ जाफरी के परिवार अपनी संवेदनाये प्रकट की।
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी आसिफ जाफरी की मृत्यु पर दुख जताया। वहीं समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, महासचिव रवीन्द्र यादव रवि, पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद , पूर्व विधायक अंसार अहमद, पूर्व एम एल सी मानसिंह यादव, पूर्व एम एल सी बासूदेव यादव, प्रदेव सचिव नरेंद्र सिंह, मोईन हबीबी, इसरार अन्जुम, ओ पी पाल, हरीशचंद्र श्रीवास्तव, दूधनाथ पटेल, दान बहादुर मधुर, ओ पी यादव, अभिमन्यु पटेल, मोहम्मद अज़हर, हाजी ओवैस हसन, महबूब उस्मानी, औनो मोहम्मद, शाहिद प्रधान, सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि ने उनके आवास पहुंच कर शोक व्यक्त किया।अस्करी ने बताया कि रविवार को शहर उत्तरी विधान सभा के पदाधिकारियों की घोषणा ज़िला कार्यालय पर प्रस्तावित थी जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया।