राजेंद्र नगर राजधानी ट्रेन में खाने की सुविधा हुई शुरू

0
96
Rajendra Nagar Rajdhani train

देश की राजधानी और बिहार के बीच चलने वाली राजेंद्र नगर राजधानी 12310 में अब रेल यात्रियों को खानपान की सुविधा प्राप्त होगी। कोरोना (Covid -19) वायरस संक्रमण की वजह से ट्रेनों में खानपान की सेवा बंद कर दी गई थी। दूसरी लहर के पहले ई कैटरिंग की सेवा शुरू की गई थी। इस सेवा से यात्री बाहर से खाना मंगा सकते थे। अब धीरे – धीरे ट्रेनों में खानपान की सुविधा चालू की जा रही है, जिससे कि यात्रियों की परेशानी दूर हो सके।

दरअसल यात्री पिछले काफी समय से ट्रेनों में खानपान की सुविधा शुरू करने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड (Railway Board)ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम को यह सेवा फिर से शुरू करने की इजाज़त दे दी थी। आइआरसीटीसी(IRCT) चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों में यह सेवा शुरू कर रही है। रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि राजेंद्र नगर राजधानी में भी यह सेवा शुरू की जा रही है। राजेंद्र नगर से चलने वाली राजधानी में 1 फरवरी से और नई दिल्ली से रवाना होने वाली इस ट्रेन में 2 फरवरी से यह सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी,जिससे यात्रिगणों की परेशानियां दूर हो सके।इसलिए रेलवे बोर्ड ने इस सुविधा को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।

वहीं, यह भी जानकारी सामने आई है कि जिन रेल यात्रियों ने कैटरिंग की सुविधा शुरू होने से पहले टिकट बुक कर लिया है।वे अब आइआरटीसी की वेबसाइट (IRCT Website)के जरिये इसकी सेवा बुक कर सकते हैं। रेलवे के मुताबिक, अगर यात्री ने टिकट में कैटरिंग सर्विस नहीं चुना है और सफर के दौरान इसकी सेवा लेना चाहते हैं तो उन्हें टीटीई कैटरिंग फी 50 रुपये शुल्क राशि देकर सेवा ले सकते हैं। काउंटर से टिकट लेने वाले यात्री भी आइआरसीटीसी की वेबसाइट का इस्तेमाल करके आनलाइन पेमेंट करके कैटरिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं।