Banda: केन नदी की खूबसूरती में अवैध खनन से पत्थर खदानों के शातिर अपराधी फलते-फूलते नजर आ रहे हैं। जमालपुर थाना क्षेत्र में संचालित पथरी खदान (Pathri Mine) में अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है। दिन-रात हथियारबंद गुंडों के संरक्षण में मोस्ट वांटेड अपराधी फूल का वर्चस्व कायम है। फूल के रसूख के आगे खनिज विभाग बौना साबित हो रहा है।
जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर संचालित पथरी खदान (Pathri Mine) में अवैध मोरम के कारोबार से जुड़ा खनन कारोबार प्रशासन और सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है। जो नियमों को ताक पर रखकर नदी की धारा में अंधाधुंध ओवरलोडिंग और प्रतिबंधित मशीनों का प्रयोग करने से नहीं कतरा रहे हैं। जहां ग्रामीणों को जमकर लाठी-डंडे और बंदूक की नोक पर धमकाया जाता है। यहां आने वाले सैकड़ों ट्रकों से धूल का गुबार उठता है। इससे न सिर्फ फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, बल्कि ग्रामीण अस्थमा के भी शिकार हो रहे हैं।
जिले में संचालित पत्थर खदानों में खनन विभाग के सभी आदेशों को खनिज पदाधिकारी की शह पर लीज धारक के पैरों तले रौंदा जा रहा है। जिसमें लीज धारक एनजीटी के नियमों और प्रशासनिक सख्ती की धज्जियां उड़ाते हुए दिन-रात बिना किसी नियम-कायदे के मोरम का कारोबार कर रहे हैं। पट्टा धारकों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी डर नहीं है। जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद मानक के विपरीत खदान से ट्रकों पर ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है।