राम नगरी में आस्था का उमड़ा सैलाब, भक्तों ने लगाई सरयू में डुबकी

राम नाम से गूंजने वाली अयोध्या शिव की उपासना में लीन नजर आ रही है। अयोध्या में उमड़े भक्तों ने सबसे पहले सरयू में डुबकी लगाई।

0
16
Ram Nagri

सावन के छह वें सोमवार पर राम नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। राम नाम से गूंजने वाली अयोध्या शिव की उपासना में लीन नजर आ रही है। अयोध्या में उमड़े भक्तों ने सबसे पहले सरयू में डुबकी लगाई। इसके बाद रामनगरी के प्राचीन शिवालय नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक के लिए भक्तों का भीड़ लग गया।

नागेश्वर नाथ में पूजन के लिए करीब 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा जत्थे में भक्तों को दर्शन पूजन कराया जा रहा है। यहां से पूजन के बाद भक्तों का रेला अन्य शिवालयों में भी श्रद्धा अर्पित करने निकल रहा है।

शिवालयों के अलावा श्रीराम जन्मभूमि कनक भवन व हनुमानगढ़ी में भी दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी हुई है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने रामनगरी में यातायात डायवर्जन लागू किया है। सीसीटीवी से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किए गए हैं।