जून के महीने से शुरू हुए मूसलाधार बारिश का कहर जुलाई में भी जारी है। एक बार फिर गुजरात में मॉनसून ने अटैक किया है। गुजरात के 176 तहसीलों में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते राजकोट, गिर सोमनाथ, वापी, सूरत समेत कई शहरों में सैलाब उमड़ आया है। राजकोट में तीस से ज्यादा गाड़ियों की जल समाधि बन गई। वहीं सड़कों पर भी समंदर जैसी लहरें उठने लगीं। 21 जुलाई तक साउथ गुजरात और सौराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राजकोट जिले में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। राजकोट के धोराजी इलाके में 12 इंच तक बारिश हुई है। जिसके चलते अब यहां सड़कों पर सैलाब उमड़ आया है। वही यहां एक साथ 30 से 35 कारें सैलाब में डूबी नजर आ रही हैं। सड़कों पर बारिश के पानी प्रचंड वेग में बह रहा है जिसके चलते हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। घर-मकान सैलाब की चपेट में है और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है। फिलहाल बारिश के विकराल हालात पर प्रशासन नजर बनाए हुए है, NDRF की टीम अलर्ट मोड पर है।
गुजरात के राजकोट से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब उमड़ आया। यहां पानी के प्रचंड प्रहार में गाड़ियां डूब गईं। सड़कों पर दरिया बहने लगा, राजकोट के धोराजी, जाम कंडोरना, उपलेटा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। लगातार बारिश के चलते यहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में गिर-सोमनाथ जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
वहीं गिर-सोमनाथ जिले में हिरण, प्राची और सरस्वती नदियां उफान पर हैं। कोडिनार से सुतरपाड़ा को जोड़ने वाले हाईवे पर पानी भर चुका है। अगले 24 घंटों में पूरे गुजरात में बारिश होने की सम्भावना है। जिसमे सबसे ज्यादा बारिश वलसाड, भावनगर, अमरेली, गिर-सोमनाथ में होने की सम्भावना जताई जा रही है।