महाराष्ट्र में बाढ़ और बारिश के कारण भयंकर तबाही मची हुई है। जहाँ 1 जून 2023 से लेकर अब तक 72 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि नौ लोग लापता हैं और 93 लोग जख्मी हुए हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अभी भी भारी बारिश देखने को मिल रही है। लगातार बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भरा हुआ है और लोग अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं।
यवतमाल से एक ताजा वीडियो सामने आया है, जहाँ चारों तरफ पानी भरा हुआ है और लोग इस बीच रहने के लिए मजबूर हैं। बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों को दैनिक कामों को करने में भी परेशानी आ रही है। पानी कितना भरा है, इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि लोग कमर तक पानी में डूबे हुए हैं। पानी भरा होने की वजह से यातायात ठप है और कनेक्टिविटी का कोई साधन नहीं बचा है। निचले इलाकों में ज्यादा जलभराव देखने को मिल रहा है।