Lohia Kala Bhawan: आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से मुस्तैद है और हर छोटी बड़ी संभावनाओं के प्रति पूरी तरह गम्भीर है। इसी क्रम में जनपद के लोहिया कला भवन (Lohia Kala Bhawan) में मछुआ समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद एवं मछुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश निषाद मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए मछुआरे समाज के लोगों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में पूर्व सांसद ने निषाद व मछुआरा समाज के कुछ तथाकथित लोगों द्वारा जातीय समीकरण साधकर राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने का आरोप लगाते हुए ऐसे लोगों से सावधान रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसकी सरकार में समाज के समस्त वर्गों को बराबर का अधिकार और सम्मान मिला है क्योंकि भाजपा ही ऐसी एक मात्र राजनैतिक पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य करती है। भाजपा के शासनकाल में ही मछुआरे समाज को उनका हक व अधिकार मिलने लगा है, जो आगे और भी सुदृढ़ होगा। तमाम तरह से तथाकथित मछुआरा समाज के हितेषी बनकर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध कर रहे लोगों से अब सावधान रहने की जरूरत है। उन्हें यहां दिखा देने की जरूरत है कि मछुआरा समाज नासमझ नहीं है। उसे अपने हितों की रक्षा करना आता है और किसके साथ उसका हित है यह उसे समझ में आ चुका है। ऐसे लोग जो स्वांग रचाकर सिर्फ छलने का काम करते हैं, उनको मछुआरा समाज सबक सिखाएगा।