जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का फर्स्ट लुक रिलीज

40वां बर्थडे मना रहे जूनियर एनटीआर की 'देवरा' में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान नजर आने वाले है।

1
17
NTR's film 'Devra'

देवरा फर्स्ट लुक: फिल्म आरआरआर के ऑस्कर विजेता अभिनेता जूनियर एनटीआर आज 20 मई को 40वां बर्थडे मना रहे हैं, जिसके कारण सिनेमाघरों में उनकी डेब्यू फिल्म सिम्हाद्री जहां दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की गई है तो वहीं जाह्नवी कपूर के साथ अपकमिंग फिल्म देवरा का पोस्ट रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखकर फैंस भी अपना दिल नहीं थाम पा रहे है। इस पोस्टर को देखकर फैंस का रिएक्शन सोशल मीडिया पर नजर आ रहे है।

जूनियर एनटीआर ने कुछ घंटे पहले अपनी अनाम फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए उसे देवरा नाम दे दिया है। पोस्ट की बात करें तो एनटीआर खून से लथपथ भाला हाथ में लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है। इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे है। एक यूजर ने लिखा, डर आ चुका है। वहीं अन्य लोगों ने फायर और हार्ट की इमोजी शेयर करके अपना फिल्म को सपोर्ट किया है। इसके अलावा फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

गौरतलब है कि फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं, जो कि तेलुगू फिल्मों में डेब्यू कर रहे है। वहीं फिल्म को लेकर अफवाहें हैं कि एनटीआर को फिल्म में पिता और पुत्र के रूप में दोहरी भूमिकाओं में देखा जाएगा।

बता दें, जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर मिल चुका है, जिसके चलते फैंस को रामचरण और एक्टर की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।

Comments are closed.