फ़िरोज़ाबाद: पर्यटन मंत्री ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया लोकार्पण

0
63

यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में योगी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे। यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया तो वहीं उन्होंने नगला राधे मोड पर नवनिर्मित महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा और चौक का लोकार्पण पर किया।

पर्यटन मंत्री का जोरदार हुआ स्वागत

फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के सिरसागंज में हाईवे स्थित नगला राधे मोड़ पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुॅचे प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने नवनिर्मित वीर शिरोमणि वीर महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा व चौक का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने ग्राम कारीखेड़ा में स्थित शिव महाराज मन्दिर बाबा की शाला में 2.41 करोड़ की लागत एवं ग्राम टोड़सी स्थित प्राचीन शिव मन्दिर 1.98 करोड की लागत से होने विकास कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री को चाॅदी का मुकुट, प्रतीक चिन्ह, गदा, तलवार, मोमेन्टो भेंटकर जोरदार स्वागत किया गया।

महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जाएगा स्थान

इस दौरान पर्यटन मंत्री ने सम्बोधन में कहा कि आज से यह चौक महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जायेगा। जहाॅ स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा उनकी वीरगाथा युवाओं को प्रेरणा देने के साथ साथ हम सबको एक गौरवमई अनुभव कराएगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पालिका चेयरमैन रंजना गुरूदत्त सिंह, शोभित सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, महामंत्री शशिकला यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्वेता पोरवाल सहित तमाम भाजपाई, करणी सेना के पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।