फ़िरोज़ाबाद: मां के डांटने पर छात्रा ने नहर में लगा दी छलांग, हुई मौत

0
24

यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में बीकॉम की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना के बारे में पता चला कि छात्रा की मां ने उसकी फटकार लगा दी थी इसी से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली।

मां की फटकार से नाराज थी छात्रा

फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के शिकोहाबाद नगर में अपने मौसा के घर रह कर बी कॉम की पढ़ाई कर रही छात्रा मौसमी उम्र 20 वर्ष ने मां की डांट से नाराज होकर नहर में कूद कर आत्म हत्या कर ली।बताते चले कि बीते दिन जब मौसमी नामक बीकॉम की छात्रा अपनी मौसी पिंकी के घर पर रह कर पढ़ाई कर रही थी ।मौसी से घर कुछ दिन पूर्वी छात्रा की माँ भी आगयी थी कल छात्रा की माने किसी बात को लेकर मौसमी को डाटा फटकारा था ।

नहर में छलांग लगाने के बाद लापता हो गई थी छात्रा

पुलिस को जानकारी होने पर छात्रा की तलाश जगह जगह की गई।रविवार सुबह छैंकुर के समीप नहर में उसका शव मिला है। छात्रा मौसमी का शव मिलने के बाद परिवार में कोहाराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।मौसमी 20 वर्षी पुत्री राजेश कुमार निवासी नगला कंचन ओछा मैनपुरी की रहने वाली थी मौसमी अपनी मौसी पिंकी पत्नी मुकेश कुमार निवासी शिकोहाबाद के पास स्वामी नगर में रह कर पढ़ाई कर रही थी। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ किया जा रहा है। जांच पड़ताल भी की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।