यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में लोन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का काम किया है। इनके पास ने पुलिस ने लोगों को लोन के नाम पर ठगी का शिकार बनाने वाले कई सामान को बरामद किया। वहीं पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
लोन के नाम पर लोगों को बनाया जा रहा था ठगी का शिकार
फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में लोगों को लोन का झांसा देकर ताकि का शिकार बनाने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का काम किया है। इस मामले में बताया गया कि राजू कुशवाहा शिकायतकर्ता द्वारा थाना उत्तर में स्टेट बैंक आफ इंडिया से लॉन दिलाने के नाम पर उसे धोखाधड़ी कर ली गई है इसमें थाना उत्तर पुलिस और साइबर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे गौरव,मनीष यादव,रोहित यादव है जो की भोले वाले लोगों को लोन कराने के नाम पर उनसे ठगी करने का काम करते थे इन सातिर ठगो का नेटवर्क आगरा,फिरोजाबाद मैनपुरी,बुलंदशहर,एटा,मथुरा ऐसे शहरों में था यह जगह जगह पेंपलेट लगाकर लोन दिलाने का प्रचार प्रसार करते थे और उन पेंपलेट पर फर्जी मोबाइल नंबर लिखे रहते थे उन नंबरों पर जब कॉल आती थी तो वह व्हाट्सएप्प कॉल के जरिए उपभोक्ताओं से बात करते थे और उनके आधार कार्ड मंगा कर किसी बैंक के पास उन्हें बुला लेते हो फर्जी लोन का फॉर्म भरवा कर उनको बातों में देकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे और इसी तरह इनका खर्चा चल रहा था लेकिन साइबर थाना पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया है और इन ठगो को जेल भेजा जा रहा है।