यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
बेरहमी से की गई हिस्ट्रीशीटर की गई हत्या
फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के थाना सिरसागंज क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने गोली मारने के बाद आरोपी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया और मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना सिरसागंज क्षेत्र के सोथरा रोड पर सूनसान जगह पर थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला गुलाल निवासी 45 वर्षीय कमलेश पुत्र श्रीराम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कार सवारों ने पहले कमलेश की बाइक में पीछे से टक्कर मारी। कमलेश के घायल होकर गिरने के बाद कार सवारों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी। गोली पीठ के पास लगी। कमलेश सिरसागंज की तरफ से सोथरा की ओर जा रहा था। दो गोलियां मारने के बाद आरोपियों ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई बार किए, जिससे उसके जिंदा रहने की आशंका न रह जाए। इस घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारी
घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह, सीओ प्रवीन कुमार और इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आस पास के लोगों से घटना को लेकर जानकारी ली। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मृतक हिस्ट्रीशीटर था। उसके विरुद्ध फिरोजाबाद के साथ ही मैनपुरी में भी कई मुकदमे दर्ज थे। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। ये हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।