फ़िरोज़ाबाद: किसानों की पकी फसल में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

0
17

यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में अचानक से किसानों के खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते किसानों की फसल आग की चपेट में आ गई और जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई। फसल में आग लगने के बाद किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

फसल में आग लगने के बाद बेचैन किसान

फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में अचानक से किसान की पकी खड़ी फसल में आग लगने का मामला सामने आया। यहां किसान की फसल आग में जलती हुई दिखाई दी। जिससे किसान काफी निराश और परेशान होता हुआ दिखाई दिया। बताते चले की मामला थाना सिरसागंज के ग्राम नगला मदारी का है जहां तीन बीघा गेहूं की रखी खेत में कटी फसल जलकर राख हो विधवा महिला गांव रहकर अपने बच्चो के साथ रहकर करती है परिवार का गुजारा करती थी जहां देर रात्रि गेहूं की कटी रखी फसल जलकर रोने से परिवार का रोरो कर बुरा हाल है। वहीं किसानों का कहना है कि हम अपनी फसल को जी जान से तैयार कर रहे थे लेकिन अचानक से उसमें भीषण आग लग गई। हम लोग हमेशा से फसलों के सहारे ही अपना जीवन गुजारते हैं। अब हमारी फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है हम चाहते हैं कि प्रशासन हमारी मदद करें जिससे हमारे आगे का घर का गुजारा चल सके। अब हमारी नजरे प्रशासन के ऊपर है कि प्रशासन हमारी कैसे मदद करेगा।