फ़िरोज़ाबाद: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

0
25

यूपी के फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। जहां पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच पहुंचकर पार्टी के प्रति जागरूक करने को कहा।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में हुए गठबंधन पर बोले अखिलेश

फिरोजाबाद (Firozabad) में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन को लेकर कहा कि यूपी में गठबंधन भी होना जरूरी था। जो गठबंधन हो गया सीटों का बटवारा भी हो गया आपको पता होगा 25 तारीख को कार्यक्रम में शामिल भी होने जा रहा हूँ ओर बहुत जल्द ही तारीख आ जाएगी अभी जरूत यह कि जनता को मुद्दे समझाना, भारतीय जनता पार्टी जैसी साजिस करेंगी उससे पने कार्यकर्त्ता ओर जनता को बचाना, जिस तरह सें उनके पास शोसल मिडिया का नेटवर्क है आपको जानकारी होंगी कि किस तरह सें चंडीगढ़ का वोट लूटा था, मान लीजिये यह वेलेट पेपर सें बोट पड़े थे इस लिए पता चल गया हेराफेरी हुयीं है मान लीजिये मशीन सें बोट पड़ते तो मशीन सें कहा सें खोलते हम, कहा सें कोई देख पता, बेलेड कि बजह सें इनकी चोरी पकड़ी गयी है बोट लूट पकड़ी गयी भारतीय जनता पार्टी गिरोह कि तरह सें काम कर रहीं है यह कोई राजनीति दल नहीं है सुप्रीम कोर्ट नें क्या कहा यह तो लोक तंत्र खत्म कर देंगे, सुप्रीम कोर्ट नें बाद में क्या फैसला लिया जिसको बैलेट सें हराया उसको जिताया सुप्रीम कोर्ट नें

किसानों को लेकर अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

किसानो के आंदोलन पर बोले -भारत की पहचान यहाँ के किसान है जो परिश्रम करके मेहनत करके खून पसीना बहा कर देश की अर्थ व्यस्था को मजबूत करते है, आज किसानों को आशु गैस का सामना करना पड़ रहा है गोलियों का सामना करना पड़ रहा है लाठी डंडे का सामना करना पड़ रहा है कील सें लेकर कोगरिट की दीवारों का सामना करना पड़ रहा है पुलिस ओर फौज इतना लगा दी की ब्रिज क्रास नहीं कर सकते आखिरकार क्यों किसान अपना हक़ मांग रहे है किसान अपना MSP मांग रहे है किसानो की उम्मीद तब बढ़ गयी ज़ब स्वामी नाथन जी पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री व किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह जी को भारत रतन दिया, ज़ब आप भारत रतन दें रहे है, msp देने के लिए क़ानून भारत सरकार क्यों नहीं बना रहीं है क्या भारत रत्न इस लिए दिया की बोट चाहिए जो लोग जय जवान जय बिज्ञान की बात किया करते थे किसान वहा दुखी है धरने पर बैठा है पूरे उत्तर प्रदेश का किसान सडको पर है।