यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में एक बच्ची सफर कर रही थी। तभी अचानक से तबियत बिजली और ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया वहीं बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा।
चलती ट्रेन को रुकवाया गया बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती
फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में गरीब रथ एक्सप्रेस से दिल्ली से रांची जा रही एक बालिका की ट्रेन में यात्रा के दौरान हालात बिगड़ गई। आनन फानन में ट्रेन को स्टेशन पर रुकवाया गया। उसके बाद आरपीएफ ने बालिका को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां बालिका की हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। सोनम (08) पुत्री विपिन निवासी किरावर थाना चैनपुर झारखंड अपने माता पिता के साथ दिल्ली से रांची गरीब रथ एक्सप्रेस से रांची के लिए जा रही थी। यात्रा के दौरान अचानक से बालिका की हालत बिगड़ गई। जब परिजनों ने बालिका की हालत गंभीर देखी तो आनन फानन में घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। सूचना मिलते ही रेलवे विभाग ने ट्रेन को शिकोहाबाद स्टेशन पर रुकवाया। उसके बाद आरपीएफ ने बालिका को इलाज के लिए शिकोहाबाद के जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बालिका को प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। इस बारे में आरपीएफ प्रभारी आनन्द कुमार ने बताया कि गरीब रथ में यात्रा के दौरान बालिका की तबियत बिगड़ गई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन का शिकोहाबाद में स्टॉपेज नही है।