Manipur से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ मणिपुर के कांगपोकपी जिले में आज यानि मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने कम से कम तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि कांगगुई इलाके में स्थित इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच घात लगाकर हमला किया गया। उन्होंने कहा, ‘यह घटना सुबह की है जब अज्ञात लोगों ने इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच एक इलाके में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।’
कांगपोकपी स्थित एक सामाजिक संगठन ‘कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी’ (COTU) ने हमले की निंदा की। सीओटीयू ने एक बयान में कहा, ‘यदि केंद्र सरकार यहां सामान्य स्थिति की बहाली को लेकर की गई अपनी अपील के प्रति गंभीर है तो उसे तुरंत घाटी के सभी जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए और सशस्त्र बल (विशिष्ठ शक्तियां) अधिनियम, 1958 को लागू करना चाहिए।