Meerut: आज सुबह मेरठ (Meerut) के कंकरखेड़ा (Kankarkheda) थाना स्थित हाईवे पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चौकी इंचार्ज मुनेश के सीने में बदमाशों की गोली लगी। बदमाश मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार की सुबह बदमाशों और पुलिस टीम के बीच आज गोलीबारी हुई। मुठभेड़ दौरान कंकरखेड़ा (Kankarkheda) हाईवे चौकी इंचार्ज मुनेश के सीने में बदमाशों की गोली लगी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में घायल दरोगा को गाजियाबाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
एसएसपी रोहित सजवाण मेरठ ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक मंडप के बाहर से कुछ बदमाश गाड़ी चुराकर भाग रहे थे। सूचना मिलने पर कंकरखेड़ा (Kankarkheda) पुलिस ने पीछा शुरू किया। लिसाड़ी गेट से आगे पुलिस और बदमाशों की गाड़ियों के बीच टकराव भी हो गया। फायरिंग के दौरान चौकी इंचार्ज मुनेश घायल हो गए। एसपी सिटी ने बताया कि मुनेश का गाजियाबाद में ऑपरेशन चल रहा है और सीने में गोली लगी है। हालत काफी गंभीर बनी हुई हैं।
एसपी सिटी ने बताया की एंबुलेंस को सीओ दौराला द्वारा एस्कॉर्ट देते हुए सुबह 8 गाजियाबाद अस्पताल ले जाया गया। घायल दरोगा मूलरूप से आगरा के रहने वाले हैं और पिछले काफी समय से मेरठ में पोस्टेड हैं। यहां बिजली बंबा बाईपास सहित अन्य थानों, चौकियों पर पोस्टिंग रही हैं। मुनीश के बच्चे गाजियाबाद में रहते हैं।