दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ दिल्ली के बवाना क्षेत्र से आग की खबर मिली है। यह भीषण आग बवाना की एक फैक्टरी में लगी है। वही आग की लपट देख आसपास के लोगो में अफरा -तफरी मच गयी। इस आग लगने की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर दमकल विभाग की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
बता दे कि दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर आग लगने की सूचना है। आग की चपेट में एक और फैक्ट्री के आने की भी खबर है। लोकल थाना पुसिल भी मौके पर पहुंच गई है। अभी बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग को लेकर जन धन के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जानकारी केअनुसार, फैक्ट्री में आग लगने के बाद भगदड़ मच गई। फ़िलहाल फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।