मुखर्जी नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में लगी आग

कोचिंग सेंटर में आग लगते ही छात्रों के बीच भगदड़ मच गई और कई छात्र खिड़कियों से नीचे कूदते नजर आए।

1
12

दिल्ली के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) स्थित एक कोचिंग सेंटर में आग लगने की खबर सामने आयी है। कोचिंग सेंटर में आग लगते ही छात्रों के बीच भगदड़ मच गई और कई छात्र खिड़कियों से नीचे कूदते नजर आए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर साढ़े बजे दमकल विभाग को मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) में बत्रा सिनेमा पास ज्ञान भवन के कोचिंग सेंटर में आग लगने की खबर मिली। इसके बाद दमकल की कुल 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गईं।

बिल्डिंग में आग लगने के बाद छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गया और वे इधर-उधर भागने लगे। वही कई छात्रों ने रस्सियों के सहारे उतरकर अपनी जान बचायी है।

Comments are closed.