UP: मेरठ (Meerut) के इंचौली थाना क्षेत्र स्थित नंगलाशेखू गांव में रविवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के जाट पक्ष और सैनी पक्ष के बीच हुए इस झगड़े में जमकर लाठी डंडे चले और एक पक्ष की ओर से घरो की छत पर चढ़कर पथराव भी किया गया। जिसमे लगभग छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। विवाद की वजह रास्ते में ट्रैक्टर को खड़ा करना बताया जा रहा है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और विवाद को संभाला।
जानकारी के अनुसार इंचौली क्षेत्र में पड़ने वाले नंगलाशेखू गांव निवासी आशु मलिक जो की समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके है, रविवार रात अपनी स्विफ्ट डिज़ायर कार में मेरठ (Meerut) से वापस अपने गांव आ रहे थे। जहाँ गाँव के रास्ते में उन्हें सैनी समाज के कुछ लोग मिले जो बीच रास्ते में ही अपना ट्रैक्टर खड़ा करके डीजे लगाकर डांस कर रहे थे। जब आशू मलिक ने हॉर्न बजा कर उन्हें ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा तो उन्होंने उसे अनसुना कर दिया। जिसके बाद आशु मलिक गाडी से बाहर निकले और उनकी डांस कर रहे युवकों से नोकझोंक हो गयी। आरोप है कि युवकों ने इस बात पर आशु मलिक से मारपीट की और उनकी गाडी में भी तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर आशु पक्ष के कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और एक दूसरे पर पथराव भी किया गया। जिसमे दोनों पक्षों के लगभग छह लोग घायल हो गए है।
मामले की जानकारी होने पर पुलिस फाॅर्स पहुंची और स्थिति को काबू में किया। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया की विवाद रास्ते में ट्रैक्टर को खड़ा करने को लेकर हुआ। इस झगडे में छह लोग घायल हुए है। सभी घायलों का उपचार कराया जा रहा है। अभी तक किसी भी पक्ष ने में थाने में तहरीर नहीं दी है।