हरदोई के कारावास में बंद आरोपी को सताया एनकाउंटर का डर

कोतवाली पिहानी क्षेत्र में कस्बे के मोहल्ला लोहानी के रहने वाले रिजवान पर आरोप है कि, उसने साल 2014 में अपनी पत्नी नाजरा बेगम पर घर में एसिड डाला था।

0
63

Hardoi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपराधियों के खिलाफ जमकर कार्यवाही कर रही है। जिस कारण अपराधियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। अपराधियों के अंदर एनकाउंटर का डर इस प्रकार बना हुआ है है कि वो या तो अपना घर बार छोड़ दिए या फिर सालको के अंदर बंद खुद को सुरक्षित समझ रहे है।

इतना ही नहीं जब पुलिस उन अपराधियों को अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाती है। तब भी उन्हें एनकाउंटर का डर सताता रहता है। सोमवार (13 मार्च) को ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब जिला कारागार हरदोई में बंद रिजवान नज़्म के एक कैदी को पुलिस डायलिसिस के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल पहुंचते ही कैदी तहलका मचाने लग गया।

अपनी पत्नी नाजरा बेगम पर रिजवान ने डाला था एसिड

कोतवाली पिहानी क्षेत्र में कस्बे के मोहल्ला लोहानी के रहने वाले रिजवान पर आरोप है कि, उसने साल 2014 में अपनी पत्नी नाजरा बेगम पर घर में एसिड डाला था, जिससे उसकी पत्नी झुलस गई थी। इसी केस में वह जेल में बंद है। किडनी की बीमारी होने के चलते पुलिस उसकी डायलिसिस के लिए मेडिकल कालेज लेकर पहुंची थी।

पुलिस को दिलाई कसम तब कैदी ने कराया इलाज

वही, रिजवान मेडिकल कालेज जैसे ही पहुंचा, वैसे ही वह हंगामा करने लगा। उसका कहना था कि, पुलिस ने उसका एनकाउंटर करने की योजना बनाई है, इसलिए वह लिखित रूप से यह चाहता है कि पुलिस उसे लिखकर दे और कसम खाए कि उसे गोली नहीं मारेगी और सही सलामत जेल ले जाएगी। यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। जहाँ सीओ विनोद द्विवेदी ने बताया कि, पुलिस ने समझा-बुझाकर उसकी डायलिसिस कराई और फिर उसे जेल ले गई।