“आपके मन से डर को निकलना होगा” – विधायक राजेश सोनकर

0
51

Peepalraavan: मनोबल, आत्मविश्वास और विजेता सोच से आप हर लक्ष्य को पा सकते है। चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर प्रयास व डर पर काबू पाना जरूरी है। यह बात विधायक राजेश सोनकर (MLA Rajesh Sonkar) ने युवा संवाद कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 व कॉलेज के विद्यार्थियों से बतौर मुख्य अतिथि कही।

डॉ आकाश जैन ने कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। डॉ चेतन रायकवार ने बच्चों को परीक्षा की तैयारी सम्बन्धी टिप्स देते हुए लिखने के तरीके, प्राणायाम आदि के बारे में समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहादुरसिंह पिलवानी ने की। प्रभुशंकर राठौर, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पिलवानी, बीइओ हरिसिंह भारती विशेष अतिथि थे। हाई स्कूल खूंटखेड़ा के प्राचार्य मधुसूदन धाकड़, जयवीरसिंह बघेल, सुरेंद्र सेंधव, प्रोफेसर धर्मेन्द्र पाटनी, जितेंद्र नवगोत्री ने स्वागत किया।

विधायक राजेश सोनकर (MLA Rajesh Sonkar) ने चर्चा के दौरान प्रश्नों का सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। संकुल प्रचार्यद्वय शिवेश धाकड़ व एमएल अंगोरिया ने विधायक को स्मृति स्वरूप राम मंदिर की आक्रति भेंट की। कार्यक्रम का संचालन अनिल राठौर ने किया। कार्यक्रम का आभार हिमांशु खत्री ने माना। इस अवसर पर गौतम वर्मा अजय धनगर के साथ ही समस्त पार्षद एवं संकुल स्टाफ व पत्रकार गण उपस्थित थे।