पिता ने की गला दबाकर बेटी की हत्या

पिता को अपनी बेटी के चरित्र पर शक था और इस शक के कारण उसने अपनी बेटी का क़त्ल कर दिया।

0
42

Punjab News: मोगा के एक गांव से बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ 22 से 23 साल की एक लड़की रमनदीप कौर की लाश मिलने से हंगामा मच गया है। वही थाना चडिक की पुलिस ने मोगा की समाज सेवा संस्था द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पहचान के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया था। वही लड़की की पहचान के लिए जब आस पास के एरिया के लोगो को बुलाया गया तो लड़की की पहचान उसकी चुन्नी से हुयी। जिससे उसके पैर बांधे हुए थे। वही पहले पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन बाद में जब इसकी गहनता से जांच की गयी तो पता चला की यह लड़की रमणदीप कौर गाव तारे वाला की रहने वाली है और मोगा की एक कालोनी में घरो में काम करती है।

जहाँ 11 सितम्बर को जब वह काम पर आई और उसके बाद वह घर नहीं पहुंची। तब परिवार वालो ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जब पुलिस ने पूरी गहनता से इसकी जांच की तो इस लड़की का हत्या उसके पिता बलदेव सिंह ने ही किया था और कतल कर उसके शव को गाव तारेवाला के सुए में फेंक दिया था।

हत्या करने की वजह यह थी की पिता को अपनी बेटी के चरित्र पर शक था और इस शक के कारण उसने अपनी बेटी का क़त्ल कर दिया। वही घटना की जानकारी देते हुए डी एस पी सिटी ने बताया कि 19 सितम्बर को उनको सुचना मिली थी की गांव तारे के सुए में एक लड़की की लाश मिली है। तो उस लाश की वह से निकाला और उसकी पहचान के लिए सरकारी अस्पताल रखा और आस पास के गावो के लोगो को बुलाया।जहाँ मालूम चला की यह रमनदीप कौर की लाश है और गहनता से जांच करने के बाद पता चला की यह लड़की यहाँ मोगा में किसी घर पर काम करती थी।

जहाँ रमनदीप का पिता शक करता था और उसने उसका क़त्ल कर शव को सुए में फेंक दिया था और थाणे में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। वही अब यह साफ़ हो गया है रमनदीप का कत्ल उसके पिता ने ही किया था और शव को सुए नहर में फेंक दिया था। जहाँ आरोपी पिता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की करवाई की जा रही है।