फतेहपुर: शाबिया बन गई सीता, हिंदू रीति-रिवाज से संजय का थामा हाथ

0
33

यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में एक मुस्लिम लड़की ने एक हिंदू युवक का हाथ थाम कर हिंदू रीति रिवाज के शादी की रसमें पूरी की। शादी से परिवार के लोग खफा चल रहे थे जिसको लेकर दोनों ने मंदिर में शादी की।

3 साल से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग

फतेहपुर (Fatehpur) जिले गाजीपुर थाना क्षेत्र के नरतौली गांव की रहने बाली एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म को स्वीकार करते हुए हिन्दू लड़के से मंदिर में शादी कर ली। जिसका गवाह हिंदू संगठन के लोग बने। दोनो के कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया तो लड़की के परिवार के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल कोर्ट की शरण में गए और राजीनामा लिखवाया। प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों के बीच 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन इससे हमारे परिवार के लोग काफी नाराज चल रहे थे। हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उसके बाद मंदिर में पहुंचकर शादी की।

दोनों की शादी का गवाह बना हिंदू संगठन

गाजीपुर थाना क्षेत्र के नरतौली गांव के रहने वाले माहताब की 20 वर्षीय पुत्री शाबिया का पास के ही सोनबरसा गांव के रहने वाले दिनेश का 22 वर्षीय पुत्र संजय से करीब तीन साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाह रहे थे लेकिन लड़की पक्ष के लोग काफी नाराज थे। दोनों ने शादी करने का फैसला किया और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसकी भनक लड़की पक्ष के लोगों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। जैसे ही हिंदू संगठन के लोगों को जानकारी हुई कि एक हिंदू मुस्लिम युवती से शादी करना चाहता है तो उन्होंने इसका पूरा जिम्मा उठाया और एक मंदिर में पहुंचकर दोनों की हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करवाई। इस शादी से लड़की काफी खुश है।