2022 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही निराशाजनक वर्ष रहा। पिछले साल बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने अपने यहाँ खेले गए आठ टेस्ट मैचों में से एक में भी जीत हासिल नहीं की। पाकिस्तान को पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से हराया था। फिर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड ने उसे तहस-नहस कर दिया। पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में भी हारते-हारते बची।
पाकिस्तान टीम की ताकत ही बनी कमजोरी
पाकिस्तान टीम की ताकत तेज गेंदबाजी रही है और इस मुल्क ने दुनिया को कई बेमिसाल फास्ट बॉलर्स दिए। लेकिन साल 2022 में तेज गेंदबाज ही पाकिस्तानी टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए। पाकिस्तान ने साल 2022 में कुल नौ मुकाबले खेले लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टीम का कोई भी तेज गेंदबाज फाइव विकेट हॉल हासिल नहीं कर पाया है। यहां तक कि बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमों के तेज गेंदबाज भी उनसे आगे रहे।
साल 2022 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने सबसे अधिक 4-4 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने 15 मैचों में 187 और कीवी फास्ट बॉलर्स ने आठ मुकाबलों में 110 विकेट निकाले। वहीं ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने 3-3 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किए।
ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर्स ने इस दौरान 11 मुकाबलों में 114, भारतीय तेज गेंदबाजों ने 7 मैचों में 68 और साउथ अफ्रीकी पेस बॉलर्स ने 11 मैच खेलकर 129 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की बात करें तो उसके तेज गेंदबाजों ने 2-2 बार पारी में फाइव विकेट हॉल लिए।
तीन मैचों में पाकिस्तानी पेसर्स के नाम दो विकेट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने साल 2022 में कुल 9 मैचों में 45 विकेट चटकाए। पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों से कम विकेट केवल श्रीलंकाई टीम के पेसर्स ने झटके श्रीलकाई फास्ट बॉलर्स ने आठ मैच खेलकर 37 विकेट अपने नाम किए थे। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का अंदाजा तेज गेंदबाजी विभाग में उनकी समस्याओं से लगाया जा सकता है। पिछले तीन टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज केवल दो विकेट लेने में सफल रहे हैं, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए शर्मनाक आंकड़ा है।
पाकिस्तान टीम ने पिछले 4 टेस्ट मैचों में 6 तेज गेंदबाजों का उपयोग किया है जिसमें तीन ने तो डेब्यू मुकाबले भी खेले। पिछले 4 टेस्ट मैचों में उनके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज नसीम शाह रहे हैं, जिन्होंने अपने छोटे से करियर में केवल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। पाकिस्तान टीम आज से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलने जा रही है। नए साल में उसके तेज गेंदबाज भी फॉर्म में लौटना चाहेंगे।