Farrukhabad: नशे में धुत शराबियो ने कई लोगों पर चढ़ा दी कार

नशेड़ियों ने रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सो रहे कई लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी है। इस घटना के सामने आने के बाद पुरे क्षेत्र में हंगामा मच गया है।

0
36

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शराबियों ने नशे में धुत होकर तांडव मचाया है। इन नशेड़ियों ने रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सो रहे कई लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी है। इस घटना के सामने आने के बाद पुरे क्षेत्र में हंगामा मच गया है। कार चालक लोगों को कुचलते हुए मौके से रफ्फू चक्कर हो गया है और कार की चपेट में आने से कई लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहाँ कई लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह दर्दनाक घटना यूपी के फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिसर पर हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार , शाम होते ही शराबियों का रेलवे स्टेशन परिसर में लगातार जमावड़ा लग रहा है, जिस पर कोई सख्त कार्रवाई की बात अभी तक सामने नहीं आई है।