आलिया भट्ट की तस्वीर देख फैंस हुए बावले

मुंबई में आयोजित जीक्यू मेन ऑफ द ईयर इवेंट में एक्ट्रेस अलिअ भट्ट कमाल के लुक में नज़र आयी थीं।

0
52
Alia Bhatt

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट आये दिन चर्चा का विषय बनी रहती है। आलिया की एक्टिंग से लेकर उनका स्टाइल हर किसी को खूब लुभाता है। वो अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हर बार इंस्पायर करती हैं। जब भी फैशन स्टेटमेंट सेट करने की बात आती है तो आलिया भट्ट का नाम भी लिया जाता है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक में गजब की कहर ढाती हैं। हाल में ही एक्ट्रेस का धांसू अवतार एक बार फिर देखने को मिला है। मुंबई में आयोजित जीक्यू मेन ऑफ द ईयर इवेंट में एक्ट्रेस कमाल के लुक में नज़र आयी थीं। एक्ट्रेस ऊपर से नीचे तक मरून आउटफिट में नजर आई थीं।

आलिया भट्ट ने शॉर्ट मरून प्ले शूट के साथ हाई हील वाले लोफर कैरी किए थे। ड्रेस से ज्यादा उनके जूते लोगों का ध्यान खींच रहे थे। ओवर ऑल उनका लुक काफी क्लासी था। जीक्यू इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल और पैपराजी विरल भयानी ने भी इवेंट के रेड कार्पेट से वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। सामने आए वीडियो में पैपराजी आलिया भट्ट को एक फनी नाम से बुला रहें। वो आलिया को आलू जी कह रहे हैं। आलिया ये नाम सुनते ही इस पर रिएक्ट भी करती हैं और कहती हैं कि ये आलू जी, आलू जी क्या लगा रखा है। एक्ट्रेस काफी क्यूट अदाएं दिखाती हैं और फैंस इससे काफी ज्यादा इंप्रेस नजर आते हैं।

इवेंट से आलिया भट्ट के वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके पहनावे पर अपने विचार जाहिर करने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आलिया भट्ट सेक्सी, फैंटास्टिक, बॉम्बैस्टिक हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘उनके जूतों को छोड़ दें तो वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।’ वहीं एक शख्स ने एक्ट्रेस के बाल से लेकर कपड़े और जूतों की तारीफ की है।