काशी: आज शुरू हुआ सुप्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा मेला

2
15
Jagannath Rath Yatra

काशी का सुप्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) मेला मंगलवार की सुबह मंगला आरती के बाद शुरू हुआ। पुजारी ने भगवान् जगन्नाथ, भाल बलभद्र और बहन सुभद्रा की महाआरती की, जिसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हो गए। 14 पहियों के रथ पर सवार भगवान् जगन्नाथ श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं। साल 1802 में काशी में शुरू हुए इस मेले का यह 221वां वर्ष है। पूरा मेला परिसर भगवान् जगन्नाथ के जयकारे से गूज रहा है।

काशी के लाखहा मेले में शुमार तीन दिवसीय रथयात्रा मेले (Jagannath Rath Yatra) का आज शुभारम्भ हो गया। भक्त देर रात से ही भगवान जगन्नाथ के दर्शन को आतुर दिखे। परंपरागत तरीके से बेनी के बगीचे में आधी रात भगवान जगन्नाथ, भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा की मंगला आरती की गई। इसके बाद भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ और सुभद्रा की प्रतिमा को रथ पर विराजमान किया गया। यहां भी महाआरती के बाद रथयात्रा मेला शुरू हो गया।

Comments are closed.