Ballia: बलिया जनपद का ऐतिहासिक ददरी मेला, इस बार इतिहास रचने जा रहा है। ददरी मेले में बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार समीर अंजान (Sameer Anjaan) का भी आगमन होने जा रहा है। बलिया नगर पालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता इस बार के ददरी मेले को एक नई पहचान दिलाने जा रहे है। इतिहास में पहली बार ददरी मेले में भोजपुरी से लेकर हिंदी, व कॉमेडी से लेकर कविता तक के सभी कलाकार आ रहे हैं। खेसारी लाल यादव हो या सपना चौधरी फिल्मी दुनिया के एक से बढ़कर एक कलाकार बलिया के ददरी मेले में रहे हैं।
इसी कड़ी में बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार समीर अंजान (Sameer Anjaan) भी इस मेले की शोभा बढ़ाने आ रहे है। समीर अंजान लगभग चार दशक से सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज कर रहे है। उन्होंने लगभग 6,000 फिल्मी और गैर फिल्मी गाने लिखे है। समीर अंजान ने अपना वीडियो जारी कर 14 दिसम्बर को बलिया आने की जानकारी दी। आपको बता दे कि इनके कई ऐसे गीत है जो लोगो को बहुत पसंद आये। जैसे मुझे नींद ना आये’, आशिकी’ फ़िल्म में ‘सांसों की जरूरत है जैसे’, ‘मैं दुनिया भूला दूंगा’ और ‘नजर के सामने जिगर के पास’ जैसे गाना इन्होंने लिखा है। अब बलिया के ऐतिहासिक ददरी में 14 दिसम्बर को आ रहे हैं।