आगामी मनौरी दशहरा मेला के लिए हुई मेला कमेटी की बैठक

विभिन्न पदाधिकारियो की उपास्थिति मे रामलीला कमेटी की बैठक में तैयार की गई रूपरेखा।

0
73

कौशाम्बी: आगामी होने वाले दशहरा मेला के लिए मनौरी दशहरा रामलीला मेला (Manauri Dussehra fair) कमेटी की बैठक वृहस्पतिवार को संपन्न हुई, जिसमे मेला की तैयारियों का जायजा लिया गया और मेला कैसे हो उसकी रुप रेखा तैयार की गई।

मनौरी दशहरा रामलीला मेला (Manauri Dussehra fair) कमेटी की बैठक की अगुवाई मेला संरक्षक शंभूलाल केसरवानी, पूर्व प्रधान जगदीश चंद्र केसरवानी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुधीर केसरवानी, नरोत्तम दास ने किया जिसमे मेला अध्यक्ष कुबेर चंद्र केसरवानी, प्रबंधक उमेश कुमार उर्फ दीपू , कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सभी आए कमेटी के सदस्यों का स्वागत किया। आपको बता दें कि आने वाले 24 अक्टूबर को दशहरा विजय दशमी का त्यौहार है जिसे पूरे देश मे बडी धूम धाम से मनाया जाता है।

मनौरी बाज़ार मे हर साल की तरह इस बार भी दशहरा मेला का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि मनौरी बाजार में तीन दिनी दशहरा मेला लगता हैं। दूसरे दिन ऐतिहासिक दंगल मेला का आयोजन किया जाता हैं। मेला कमेटी पदाधिकारियों के पदों में कोई बदलाव नहीं किया गया। सभी पदाधिकारी अपने पूर्ववत पद पर बने रहेंगे।

वृहस्पतिवार को मनौरी स्थित श्रीबाला जी वाटिका मे मनौरी रामलीला मेला (Manauri Dussehra fair) कमेटी के पदाधिकारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन हुई।
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बात हुई। पिछले साल के आय – व्यय की भी चर्चा हुई। बैठक में आये सभी पदाधिकारियो और सदस्यो ने अपनी अपनी बात रामलीला मेला कमेटी अध्यक्ष कुबेर चन्द्र केसरवानी व प्रबंधक उमेश चन्द्र उर्फ़ दीपू केसरवानी, कोषाध्यक्ष प्रदीप केसरवानी के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि कैसे इस बार के मेले को सुचारु से सम्पन्न कराया जाय। बाजार की साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था के बारे में भी चर्चा हुई।

बैठक में मेला अध्यक्ष कुबेरचंद्र केसरवानी, प्रबंधक उमेश चन्द्र उर्फ़ दीपू केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन केसरवानी, उपाध्यक्ष पत्रकार राकेश केसरवानी, उपाध्यक्ष सुनील साहू, कोशाध्यक्ष प्रदीप केसरवानी, मन्त्री पत्रकार बलराम साहू, सुदामा कुश्वाहा, मुन्ना केसरवानी, राम सजीवन कुशवाहा, अनिल केसरवानी, पत्रकार राजीव केसरवानी, राजू केसरवानी, धीरेंद्र केसरवानी, जेपी वर्मा, भारत लाल, डब्बू, राजकुमार केसरवानी आदि पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।