देश व प्रदेश मे तेजी से फैल रहे आई फ्लू (Eye flu) बीमारी को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। यह बीमारी बहुत तेजी से आम जनता में पैर पसार रही है। इसी को लेकर सिद्धार्थनगर जिले के मेडिकल कालेज के ओपीडी वार्ड में इस बीमारी को लेकर आई स्पेस्लिस्ट डॉ राकेश वर्मा से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह बीमारी काफी तेजी से फैल रही है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।लोग अपने बचाव के लिए बाहर चश्मा लगा कर निकले। आँखों को बार बार हाथ न लगाएं। दिन में तीन-चार बार आँखों को धुले। इसके अलावा आई फ्लू (Eye flu) के मरीज़ के संपर्क में न आये। वही आई फ्लू के मरीजों के लिए उन्होंने कहा कि वह तीन- चार बार आँख को ठंडे पानी से धुले, चश्मा लगाएं। अधिक समस्या होने पर डॉक्टरों से सलाह लें।