पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने कारगिल विजय दिवस पर मनाया वार्षिक महोत्सव

शहिद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज में मनाया गया वार्षिक महोत्सव

1
18
Kargil Vijay Diwas

कौशाम्बी: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहिद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी कॉलेज कोईलहा में पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) समारोह मनाया गया। कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के उपलक्ष्य में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे कॉलेज स्टाप और पूर्व सैनिकों के द्वारा शहिद कैप्टन विजय प्रताप को याद करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध में शहिद सैनिकों को नमन करते हुए शहिद कैप्टन विजय प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

पूर्व सैनिक कल्याण संगठन द्वारा मनाए गए इस कार्यक्रम में 26 जुलाई 2023 कारगिल दिवस समारोह के मुख्य आयोजक कारगिल युद्ध विजेता सुवेदार मदन सिंह, फ्लाइग अफसर रामसिंह, सुबेदार मेजर फूलसिंह, सुबेदार मेजर शंभू नाथ, कैप्टन देवराज, कैप्टन सुरेश सिंह, सुबेदार भैया लाल, सुबेदार बड़े लाल, लेफ्टिनेंट शिवकरण विश्वकर्मा, हवलदार अमृत लाल, हवलदार तिरलोक सिंह, नायक कल्याण सिंह, हवलदार विनोद कुशवाहा, नायक ननकु सिंह, हवलदार नरेंद्र सिंह साथ ही शहिद कैप्टन कॉलेज के स्टाफ प्रबंधक अजय सिंह, प्राचार्य डॉ संगीता पटेल, यतेंद्र सिंह, सीमा तिवारी, कंचन तिवारी, स्मृति श्रीवास्तव के साथ शहिद कैप्टन विजय प्रताप सिंह की पत्नी कल्पना सिंह व बहु संगीता सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.