पूर्व सैनिकों ने एसडीएम व पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया

पूर्व सैनिक बुधवार को एसडीएम सदर द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने व होमगार्ड को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक के नाम संबोधित जिला अधिकारी को सौपेंगे ज्ञापन।

0
54

उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh) के हरदोई जिले के तहसील सदर में एसडीएम से मिलने के दौरान पूर्व सैनिक व होमगार्ड के बीच विवाद होने पर तहसील से लेकर कोतवाली तक तहलका मच गया। पूर्व सैनिकों ने एसडीएम व पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। वहीं एसडीएम ने पूर्व सैनिक पर कार्यालय कर्मचारियों से अभद्रता व हंगामा करने का आरोप लगाया। पूर्व सैनिक बुधवार से कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

हरदोई पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार अग्निहोत्री (Ashok Kumar Agnihotri) ने बताया कि, वह मंगलवार को फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष उमेश यादव (Umesh Yadav) के साथ एसडीएम सदर से पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह सोमवंशी (Rajendra Singh Somvanshi) के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के संबंध में मिलने गया था। वहां पर एसडीएम कक्ष के बाहर मौजूद होमगार्ड प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) उनके साथ कोषाध्यक्ष उमेश यादव (Umesh Yadav) के साथ दुर्व्यव्यव्हार करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने एसडीएम बताया और एसडीएम ने बाहर आकर उन लोगों को कोतवाली भिजवाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि, होमगार्ड तहसील से कोतवाली तक रास्ते में उनको अपशब्द कहता रहा। कोतवाली में उन लोगों को काफी देर तक रोका गया और निजी मुचलके पर छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि वह लोग डीएम से मिलने गए थे, मगर जिलाधिकारी के जनपद से बाहर होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। वही बुधवार से सभी भूतपूर्व सैनिक कलक्ट्रेट में धरना देंगे और डीएम से कार्रवाई की मांग करेंगे। जहाँ एसडीएम स्वाति शुक्ला (Swati Shukla ) ने बताया कि, भूतपूर्व सैनिक तहसील कर्मियों से अभद्रता और हंगामा कर रहे थे। जिस कारण उनको तहसील से कोतवाली भेज दिया गया।